GUDDU MUNERI

Add To collaction

कौन सा महीना

        [ कौनसा महीना ]


जनवरी की ठंड में जुदाई ने तड़पाया हमे 

फरवरी आई तो हवाओ ने भी सताया हमे 

मार्च का महीना था हमे बदलने वाला 

अप्रैल भी निकल जाना बहुत डराया था हमे 


न जाने कौनसा महीना था 

जो मिलाने वाला था हमे 


मई की गर्मी में इंतजार मार गया हमे 

जून की गर्माहट ने पसीना पसीना किया हमे 

जुलाई का महीना राहत भर सा लगा पर

अगस्त में बरसात के साथ रुलाया हमे 


न जाने कौनसा महीना था 

जो मिलाने वाला था हमे


सितंबर आया पर तुम ना आई मिलने हमे 

अक्टूबर देख जो दिल घबराया हमे 

नवंबर में कुछ उम्मीद जगी तुम न मिली 

दिसंबर में टूट चुकी उम्मीद ने आंसुओ 

से भिगोया हमे 


न जाने कौनसा महीना था 

जो मिलाने वाला था हमे


      - गुड्डू मुनीरी सिकंदराबादी 

      - दिनांक : ०४/०१/२०२४


   15
6 Comments

Shnaya

10-Jan-2024 02:35 PM

Nice

Reply

नंदिता राय

06-Jan-2024 09:31 AM

Nice one

Reply

HARSHADA GOSAVI

05-Jan-2024 11:15 AM

Awesome

Reply